Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 27, 2025

मोहिनी वर्मा बनी सदभावना फाउंडेशन की तीज क्वीन


 नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। हरियाली तीज के अवसर पर गंधार दरवाजा निवासी अमित वर्मा के निवास स्थान पर सदभावना जाग्रति फाउंडेशन का तीज उत्सव मनाया गया, इस कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि रेनू अग्रवाल रहीं, जिनका अंगवस्त्र और सुहाग पोटली देकर फाउंडेशन की सभी पदाधिकारियों के साथ डॉ भावना शर्मा ने स्वागत किया। 

सर्वप्रथम सरस्वती वंदना और राधा कृष्ण नृत्य आयुषी, अनोखी और अंशुल द्वारा प्रस्तुत किया गया, तीजउत्सव में नृत्य प्रतियोगिता में 25 महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान आरती, दूसरा स्थान रजनी अग्रवाल और तीसरा स्थान सविता और सांत्वना पुरुस्कार गीता ने जीता, इसके पश्चात तीज क्वीन के चयन के लिए 22 महिलाओं ने रेम्प पर अपनी प्रस्तुति दी। तीन राउंड के बाद तीज क्वीन का ख़िताब मोहिनी वर्मा को फाउंडेशन की सभी पदाधिकारियों ने मिलकर पहनाया, बरखा बहार का ख़िताब कनिष्का को मिला, तीसरे स्थान पर रिहाना को रिमझिम फुहार के ख़िताब से नवाजा गया, तीनों को क्रोन पहनाकर उपहार और सुहाग पोटली देकर सम्मानित किया गया।

तीजउत्सव में आईं सभी 65 महिलाओं को फाउंडेशन की तरफ से सुहाग पोटली भेंट की, फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने सभी महिलाओं को प्रेम, आस्था और समर्पण के इस त्यौहार की शुभकामनाएं दी, प्रभारी संगीता प्रजापति और सचिव रेखा सैनी ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया, बॉबी वर्मा, ज्योति, मुस्कान रुहेला, सानिया, कँगना, मानसी, इशिका, नेहा, पायल, शहनाज, छवि, आरती, शिक्षा, सायबा, गुलशन का सहयोग रहा l

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here