Breaking

Your Ads Here

Friday, July 18, 2025

प्रभारी मंत्री से भाजपा नेता ने की गोशाला में गायों की दुर्दशा की शिकायत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मेरठ के प्रभारी मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को मेरठ पहुंचें। उनके आगमन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने शिष्टाचार भेंट की, इस दौरान भाजपा नेता ने नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उत्पन्न गोशाला में चल रहे भ्रष्टाचार व गायों की दुर्दशा पर विस्तृत चर्चा की।


मंत्री से विनीत शारदा ने कहा कि श्री मोदी व श्री योगी गऊ की सेवा के लिए प्रेणा देते है प्रदेश के मुख्यमंत्री गौशाला का विकास, गायों का अच्छा रख रखाव चाहते हैं, उनकी सरकार में गायों के इस प्रकार दुर्दशा करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए, साथ ही मांग की कि एक बार ख़ुद गऊशाला का दौरा करे, वहा पहुँचकर ख़ुद लगेगा भाजपा की सरकार में यह अधिकारी गऊ की क्या दुर्दशा कर रहे है? जबकि नगर निगम में भी भाजपा है महापौर भाजपा का है, यह कार्यकर्ताओं के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है। 


इस दौरान मंत्री ने विनीत शारदा को विश्वास दिलाया, वह ख़ुद गऊशाला जाएँगे और इस पर बड़ी कार्यवाही होगीइस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह, पार्षद प्रवीण अरोड़ा, उत्तम सैनी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here