रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र में आवारा पशुओं केआतंक से लोग परेशान है, आए दिन आवारा पशु एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है। नगर के मोहल्ला रामनगर दरवाजा में, सुनील फौजी अपनी पत्नी प्रभादेवी व पोते गुड्डू को बाइक पर बैठाकर मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर जैसे ही नवीन मंडी के सामने पहुंचा, तभी सामने से आवारा पशु साड आया, बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर पशु को भागते हुए दोनों को संभाला, जहां सुनील के बाएं पैर की हड्डी टूट गई। वही पत्नी प्रभा देवी के गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों पति-पत्नी को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों पति-पत्नी का इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का कहर इस कदर बढ़ रहा है, लेकिन शासन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा, जबकि शिव भक्त कांवरिया का आना-जाना तेजी से बढ़ रहा है।
No comments:
Post a Comment