नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलक्ट्रेट सभागार
में अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
का आयोजन किया गया, जिसमें लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, परिवहन विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण,
नगर निगम, रोडवेज, आबकारी विभाग, चिकित्सा विभाग, आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों के
अधिकारियों के साथ जनपद मेरठ में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए महत्वपूर्ण
बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी
द्वारा विशेषकर जनपद में 23 ब्लैक स्पॉटस् पर शीघ्र आवश्यक सुधार कार्य करने पर जोर
दिया गया। जनपद में वर्ष 07/2024 के सापेक्ष वर्ष 07/2025 में दुर्घटनाओं में हुई मौतों
में कमी आई है तथा आगे भी आवश्यक सुधार कार्य कराकर इन आंकड़ों में और अधिक कमी लाई
जाएगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, परिवहन विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण,
नगर निगम, रोडवेज, आबकारी विभाग, चिकित्सा विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों
के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment