नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। कमरा नवाबान स्थित
नेशनल पब्लिक स्कूल में भारत गैस वितरक बालाजी गैस सर्विस द्वारा 'सुरक्षा
दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर व गैस चूल्हे के
सुरक्षित उपयोग से संबंधित जानकारी देने के लिए एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया
गया, जिसमें स्कूल की छात्राओं, शिक्षिकाओं व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
बढ़ते घरेलू हादसों को रोकने के लिए छात्राओं को प्रारंभिक स्तर पर ही गैस सुरक्षा
के प्रति सजग बनाना। बालाजी गैस एजेंसी के मैनेजर वीरेंद्र वर्मा ने अपनी
टीम के साथ मिलकर छात्राओं को एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक
बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रसोई से जुड़ी
योजनाओं में गैस सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि उपभोक्ता
गैस सिलेंडर का प्रयोग पूरी सतर्कता और सुरक्षा नियमों के साथ करें। कार्यक्रम के दौरान बालाजी गैस
सर्विस की टीम द्वारा छात्राओं से प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें भाग
लेने वाली छात्राओं से गैस सुरक्षा से संबंधित सवाल पूछे गए। सही उत्तर देने वाली छात्राओं
को एप्रिन व अन्य प्रोत्साहन सामग्री प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment