Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 29, 2025

भाकियू इंडिया ने की नगरायुक्त के निलंबन व महापौर के इस्तीफे की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परतापुर की कान्हा गौशाला में हो रही गाय व गोवंशों की मौत के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय जांच की मांग की। नगरायुक्त व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ ही महापौर को हटाने की मांग की। 


तितौरिया ने कहा कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री आधुनिक गौशालाओं के निर्माण की बात कहते हैं और दूसरी ओर उन्हीं के शासन में सत्तापक्ष के लोग गायों के चारा भूसा के पैसा खा जाते है। तितौरिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस मामले में इतना भ्रष्टाचार फैला है कि गायों व गौवंश की गिनती कम थी और भुगतान ज्यादा किया गया। एक तरफ मुख्यमंत्री जीरो टोलरेंस की बात करते है और दूसरी ओर भाजपा के लोग कम्पनी बनाकर सरकारी टेंडर ले लेते है। फर्जी भुगतान प्राप्त कर लेते है। भुगतान में सप्लाई कम्पनी व नगर निगम अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किया जाता रहा है। न तो गौवंश के लिए गर्मी बरसात से बचाव की कोई व्यवस्था थी और न ही चारा व मेडिकल सुविधाओं की कोई उचित व्यवस्था थी। गौशाला में खल, चूरी व चारा सप्लाई करने वाली कम्पनी मालिकों के सत्ता पक्ष के नेताओं का हाथ होने के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब तक इसकी निष्पक्ष जांच न हो जाए, तब तक नगरायुक्त का तबादला करने के साथ ही नगर निगम महापौर को पदमुक्त करने के लिए कहा। 


तितौरिया ने यह भी मांग की कि यदि नगर निगम द्वारा गौशाला का संचालन उचित प्रकार से नहीं किया जाता तो यह जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन इंडिया को दे दी जाए। यदि इस ओर मुख्यमंत्री द्वारा केाई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती तो भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा नगरायुक्त व महापौर के विरुद्ध प्रदर्शन किया करेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here