नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक मवाना के नेतृत्व में ग्राम कौल से आगे रावती गाँव की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित बम्बे की पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 351(2) बीएनएस व धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम में वांछित सोहित तोमर पुत्र मुकेश निवासी ग्राम घटायन थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि 02 जून को प्रदीप पुत्र सुरेशपाल के रिश्तेदार भैंस लेकर गाजियाबाद से ग्राम मुबारिकपुर (थाना मवाना) आए थे। रास्ते में सोहित द्वारा उन्हें रोककर टोंट कसा गया, जिससे दोनों पक्षों में हाथापाई हुई। सोहित ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर प्रदीप के घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पूर्व में नामजद कार्तिक पुत्र महेश, आकाश उर्फ टल्ली पुत्र जोगेन्द्र, प्रिन्स पुत्र रवि कुमार को 03 जून अंकित गुर्जर, अंकित सैनी को 09 जून व अक्षित को 12 जुलाई को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment