श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान का पुणे स्थित देश के शीर्ष एंटरप्रेन्योर स्कूल ’’एंट्रोलाजी बिजनेस स्कूल’’ (लन्दन बिजनेस स्कूल की एकेडमिक सहयोगी संस्था) के साथ ’’शैक्षणिक समझौता’’
विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान का पुणे स्थित देश के शीर्ष एंटरप्रोन्योर स्कूल ’’एंट्रोलाजी बिजनेस स्कूल’’ के साथ ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ हो गया।
इस शैक्षणिक अनुबन्ध के तहत दोनो संस्थान मिलकर देश के ग्रेजुऐटस युवाओ को पुणे एवं लन्दन में 11 माह का ’’वैश्विक एक्सप्रोजर एवं प्रशिक्षण’’ देकर भविष्य के ’’बिजनेस लीडर/ एंटरप्रोन्योर’’ तैयार करेगे। इस आशय की जानकारी दोनो देशो के बीच हुए ’’एम0ओ0यू0’’ के एक दूसरे के साथ ’’एक्सचेंज’’ करने के बाद संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने दी।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में विश्वविद्यालय एवं एंट्रोलाजी बिजनेस स्कूल की बीच हुए इस ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ के लिए आयोजित ’’एम0ओ0यू0 सेरेमनी’’ का शुभारम्भ अध्यक्ष सुधीर गिरि, एंट्रोलाजी बिजनेस स्कूल के सी0ई0ओ0 प्रो0 भूपेश गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति, डॉ0 राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो0 वी0पी0एस0 अरोडा, कुलपति प्रो0 कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं एंट्रोलाजी बिजनेस स्कूल पुणे के बीच हुए शैक्षणिक करार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं कुलपति प्रो0 कृष्ण कान्त दवे ने संयुक्त रूप से बताया कि एंट्रोलाजी बिजनेस स्कूल पुणे जोकि ’’लंदन स्कूल आफ बिजनेस एण्ड फाईनेन्स’’ यू0के0 की एकेडमिक सहयोगी संस्था है, एवं यह नये युवाओ को प्रशिक्षित कर देश एवं दुनिया को ’’वैश्विक बिजनेस लीडर/एंटरप्रोन्योर’’ उपलब्ध कराती है। इस प्रतिष्ठित संस्था के साथ वेंक्टेश्वरा समूह का ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ होने से देश के ग्रेजुऐटस युवा पुणे एवं लंदन में ग्यारह माह का प्रशिक्षण प्राप्त करके आने वाले युवाओ को ’’उद्यमिता’’ के गुर सिखायेगे। ताकि वो खुद अपने पैरो पर खडे होकर दूसरो को भी ’’सम्मानित स्वरोजगार’’ के अवसर प्रदान करने की ओर अग्रसर हो।
इस अवसर पर समूह सलाहकार प्रो0 आर0एस0 शर्मा, लीगल डायरेक्टर देव प्रताप सिंह, लक्ष्मनन ए0आर0, डॉ0 एल0एस0 रावत, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, डॉ0 मोहित शर्मा, विशाल शर्मा, मारूफ चौधरी, तनुज कम्बोज, अरूण गोस्वामी, शुभम चौधरी, अरविन्द, नीरज, संजीव, शीलभद्र, रवि यादव, प्रीतपाल, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment