सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसमस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) के अवसर पर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनसामान्य की विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई की गई।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं जैसे राजस्व, पुलिस, बिजली, जल आपूर्ति, पेंशन, आवास आदि से जुड़े मामलों को गंभीरता से सुना गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है। तहसील दिवस का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों को एक ही स्थान पर सुनना और उनका प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। समाधान दिवस में आये फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें से कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा निर्धारित करते हुए समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment