Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 16, 2025

तेज बारिश में कच्चे मकान की छत गिरी, दंपति घायल

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना अचानक आई तेज बारिश एक गरीब परिवार के लिए कहर बनकर टूटी। मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी बाबू कुरैशी और उनकी पत्नी रईसा जिस वक्त अपने कच्चे मकान में बैठे थे, उस वक्त तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण मकान की कच्ची छत की कड़ियां टूट गईं और भरभराकर नीचे आ गिरी। मलबे में दबने से दोनों पति-पत्नी घायल हो गए।


घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने मलबे में दबे दंपति को बाहर निकाला और उपचार के लिए चिकित्सक के पास पहुंचाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन छत गिरने से बाबू कुरैशी का सिर से छत का साया ही छिन गया। अब यह गरीब दंपति खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। पीड़ित बाबू कुरैशी ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि वह दोबारा अपने सिर पर छत खड़ी कर सके। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बाबू का परिवार बेहद गरीब है और सरकारी सहायता के बिना उसके लिए जीवन यापन करना मुश्किल होगा। स्थानीय प्रशासन से अपील की गई है कि वह पीड़ित परिवार की तत्काल सहायता करे और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here