Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 12, 2025

''स्वयं पोर्टल के माध्यम से छात्राओं को महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई''


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय किला भवन इंदौर में स्वयं पाठ्यक्रम पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. सरोज महाजन (नोडल अधिकारी एवं प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय इंदौर) ने छात्राओं एवं स्टाफ को प्रशिक्षण दिया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बी. डी. श्रीवास्तव द्वारा की गई और महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बी.पी. बैरागी, डॉ. ललिता गोयल तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनीषा जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही। डॉ सरोज महाजन ने छात्राओं को प्रशिक्षण में स्वयं पाठ्यक्रम के बारे में पंजीयन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया एवं अपने अनुभव व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय स्वयं पोर्टल की नोडल प्रभारी डॉ. कहकशा खान ने किया। समिति के सभी सदस्यों ने सक्रियता से सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here