Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 10, 2025

कांवड़ मार्गों पर बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकियां

 



-आयुक्त व डीआईजी ने मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर में किया कांवड़ मार्ग का भ्रमण

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। श्रावण मास कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा गुरुवार को परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, हापुड़ व बुलन्दशहर में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेरठ से बुलंदशहर जाने वाले नहर पटरी कांवड़ मार्ग का भ्रमण किया।


जनपद मेरठ के थाना परीक्षितगढ, किठौर, हापुड़ के थाना सिम्भावली व बुलन्दशहर के थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत नहर पटरी कांवड़ मार्ग व अंबकेश्वर महादेव मंदिर अहार का भ्रमण किया गया। कांवड़ मार्गो पर अस्थाई पुलिस चौकिया बनाई गई है तथा वेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। भ्रमण के दौरान परिलक्षित हुई कमियों को शीघ्र दूर करने एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारीगण को दिए गए, साथ ही कांवड़ ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया। जनपद मेरठ में निरीक्षण भ्रमण के दौरान एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्र, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह, सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह, सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह, जनपद हापुड़ में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर अंकित वर्मा, सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा व जनपद बुलन्दशहर में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह, सीओ स्याना प्रखर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।



अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को ये दिए दिशा-निर्देश

डयूटीरत पुलिसकर्मी को निर्धारित वर्दी में अनुशासित व शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए, ताकि वह लंबे समय तक ड्यूटी कर सकें किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दे सके।

जनता के साथ शिष्टता से पेश आना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद करनी चाहिए सभी लोगों के साथ एक समान व निष्पक्षता पूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

आस-पास के माहौल पर पैनी नज़र रखनी चाहिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को तुरंत पहचानना चाहिए।

भीड़ या तनावपूर्ण स्थितियों में भी शांत रहना और धैर्य बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

किसी भी डयूटी को महत्वहीन न समझे, प्रारम्भिक व्यवस्था में छोटी से छोटी घटना का कुशलतापूर्वक समाधान करे।

डयूटी के दौरान किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कदापि न किया जाए।

डयूटी पर लगे पुलिस कर्मचारीगण बिना रिलीवर के डयूटी प्वाइंट नहीं छोड़ेंगे एवं सभी पुलिसकर्मी अपनी डयूटी पर समय से पहुंचेंगे।

रेलवे आरपीएफ व अन्य विभागों के साथ सहयोग करे तथा वाद-विवाद न करे।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को अपनी ड्यूटी का उद्देश्य और विशिष्ट निर्देश स्पष्ट रुप से पता होने चाहिए। ड्यूटी पॉइंट और उसके आस-पास के क्षेत्र, संवेदनशील स्थानों और समस्त मार्गो की पूरी जानकारी अपने पास रखेंगे।

वरिष्ठ अधिकारियों, एम्बुलेन्स, अग्निशमन सेवा आदि के आपातकालीन संपर्क नम्बर अपने पास रखेंगे अन्य ड्यूटियों पर तैनात कर्मियों या टीमों के साथ समन्वय बनाकर रखेंगे।

ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों द्वारा घाटों, मंदिरों और संकरे पुलों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कांवडियों की कतारे बनवाना और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने में मदद करना। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना कि भीड़ एक ही जगह जमा न हो, बल्कि लगातार चलती रहे।

यात्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश जैसे वैकल्पिक मार्ग, रुकने के स्थान और सुरक्षा सावधानियों के बारे में सूचित करना तथा स्थानीय स्वयंसेवी समूहों के साथ मिलकर कार्य करना।

यातायात को सुचारु बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि कांवड़ियों और आम जनमानस दोनों को परेशानी न हो। इसके लिए कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्गों पर सामान्य यातायात को रोकना विशेषकर भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ना।

कांवड़ियों के वाहनों और उनके साथ आने वाले सहायक वाहनों के लिए उचित पार्किंग स्थलों को चिन्हित करना व पार्किंग स्थलों पर सांकेतिक साइन बोर्ड लगाने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना कि किसी भी प्रकार से यातायात व्यवस्था बाधित न होने पा

यात्रा मार्गो खासकर क्रॉसिंग और भीड़‌भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों की गति को नियंत्रित करना, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके एवं सड़क पर किसी भी प्रकार के अवरोध (जैसे खराब वाहन, गिरे हुए सामान) को तुरंत हटाना, ताकि मार्ग साफ रहे।

कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जिसके लिए प्रत्येक पुलिस कर्मी को सतर्क रहने की आवश्कता है। अतः कांवड़ यात्रा मार्ग पर और आस पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर पैनी नजर रखना तथा चोरी और लूटपाट की रोकथाम भीड़भाड़ वाले इलाकों में जेब कतरो और चोरी से कांवड़ियों के सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

यदि कोई शिव भक्त बीमार पड़ जाता है या घायल हो जाता है तो उसे तुरंत प्राथमिक उपचार या चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना और आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल पहुंचाना एवं कांवड़ियों को निकटतम शौचालय, पानी के स्रोत, भोजन के स्टॉल या विश्राम स्थलों के बारे में जानकारी देना।

यात्रा की स्थिति, किसी भी घटना, समस्या या सफलताओं के विषय में वरिष्ठ अधिकारियों को नियमित और समय पर रिपोर्ट करना, स्वास्थय विभाग, स्वयंसेवी संगठनों, आपदा प्रबन्धन टीमों, स्थानीय प्रशासन और अन्य सम्बन्धित सरकारी और गैर-सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना ताकि, एकीकृत प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

मिश्रित आबादी वाले या साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले स्थानों पर सतर्कता और उपस्थिति बना रखना एवं स्थानीय शांति समिति के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क बना रखेंगे।

सभी पुलिसकर्मी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति ऐसे नारे न लगा जो किसी विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए या साम्प्रदायिक तनाव भड़का


कांवड़ पुलिस मोबाइल तैयार की: डीआईजी

पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि कांवड़ मार्गो पर कांवड़ियों की सुरक्षा व सहायता के लिए परिक्षेत्र के चारों जनपदों में कांवड़ पुलिस मोबाइल तैयार की जा रही है, जिसके क्रम में जनपद बागपत द्वारा टू व्हीलर व फोर व्हीलर कांवड़ पुलिस मोबाइल तैयार कर ली गयी है शेष जनपदों में भी कांवड़ मोबाइल तैयार की जा रही है, जिन्हें 02 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here