Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 10, 2025

पुलिस अधिकारी कांवड़ियों के साथ रखें मधुर व्यवहार: भानु भास्कर

 



-एडीजी व आयुक्त ने कांवड़ यात्रा से संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ पुलिस लान सभागार में एडीजी भानु भास्कर तथा आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न करा जाने के लिए संबंधित समस्त अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।


एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए समस्त अधिकारी व कर्मचारी ससमय अपनी डयूटी पर पहुंचे। कांवड यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन महत्वपूर्ण होता है। कोई कांवड़ियां गलत दिशा में न चले तथा उनके वाहनों की गति नियंत्रित हो। कहा कि समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कांवड़ शिविर हाईटेंशन लाईन के नीचे न हो, यह सुनिश्चित किया जा तथा जेनरेटर कांवड़ शिविर से दूर लगाया जा। कहा कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी कांवड़ियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखे। डीजे की ऊंचाई तथा उसकी आवाज मानक के अनुसार हो, यह सुनिश्चित किया जा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का चिन्हांकन कर लिया जा तथा छोटी से छोटी घटना होने पर तत्काल कार्यवाही की जा। 


इस अवसर पर डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here