Breaking

Your Ads Here

Monday, July 14, 2025

कांवड़ यात्रा मार्ग पर कोई भी अव्यवस्था न होने पाए: एसएसपी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। श्रावण मास कांवड़ यात्रा–2025 के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सोमवार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से थाना मवाना क्षेत्र से प्रारंभ होकर थाना किठौर क्षेत्र तक पड़ने वाले प्रमुख कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान मवाना का पुल, नहर पटरी मार्ग, सटला का पुल, राधना का पुल, शाहजहांपुर पुल आदि प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा, पेयजल, स्वच्छता, कैमरा निगरानी, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि की तैयारियों का गहन अवलोकन किया गया। अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कोई भी अव्यवस्था न होने पाए, समस्त व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं, प्रशासन एवं पुलिस बल आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इस कांवड रूट पर कांवड़िए 18 से 23 जुलाई तक चलेंगें। 


इस दौरान एसएसपी ने कहा कि जनपद प्रशासन कांवड़ यात्रा के दौरान जनसुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। आमजन से अपील है कि प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें।


महत्वपूर्ण तथ्य एवं व्यवस्थाएं

रूट लंबाई: लगभग 39 किमी

प्रमुख थाना क्षेत्र: बहसूमा, मवाना, परीक्षितगढ़, किठौर

मुख्य धार्मिक स्थल: आसिफाबाद झारखंडी मंदिर, परीक्षितगढ़

प्रमुख चौराहेः- मवाना नहर पुल चौराहा, आसिफाबाद चौराहा।


निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था

कुल कैमरे: 75 (20 आईपी कैमरे + 55 सीसीटीवी)


यातायात प्रबंधन के लिए:

ट्रैफिक बैरियर एवं स्ट्रीट लाइट्स की विशेष व्यवस्था

30 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात


ड्यूटी पर तैनात बल

01 अपर पुलिस अधीक्षक (Addl. SP)

01 पुलिस उपाधीक्षक (Dy. SP)

65 सिविल पुलिसकर्मी

50 होमगार्ड

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here