नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में रक्त कोष विभाग एवं नर्सिग कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. एस बालामनी बोस द्वारा रक्त कोष विभाग में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। इस दिवस पर नर्सिग कॉलेज के शिक्षक, छात्र एवं छात्राओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का उद्धाटन सांसद अरुण गोविल, प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, रक्त कोष प्रभारी डा. प्रिया गुप्ता व मेडिकल आफिसर डॉ. सिद्धार्थ द्वारा किया गया। कैम्प में युवा वर्ग का जोश सराहनीय रहा। बच्चों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने में नर्सिंग शिक्षक अवध और आशीष का विशेष योगदान रहा। प्रभारी अधिकारी डा. प्रिया ने बताया कि इस शिविर मे 50 रक्त दान हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. अर्पिता, डॉ. साँची, दीपक, देवेन्द्र, राहुल, रश्मी, सजूं, अंजू, प्रिया एवं समस्त रक्त कोष स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment