नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कांवड़ यात्रा-2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों, मुख्य कांवड़ मार्गों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, शिवालयों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर ड्यूटी, निगरानी के लिए तैनात कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। एसएसपी ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी निगरानी को 24×7 सक्रिय एवं प्रभावी बनाए रखें, ताकि किसी भी आपराधिक या अवांछनीय गतिविधि पर तत्काल नियंत्रण किया जा सके।यात्रा मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए समन्वयपूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पांस के लिए इमरजेंसी रिस्पांस टीमों को अलर्ट मोड में तैनात रखा जाए। सभी पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ करें। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक डायवर्जन एवं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि संपूर्ण कांवड़ यात्रा अवधि के दौरान सीसीटीवी के माध्यम से गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए तथा जनसामान्य को निर्भीक वातावरण प्रदान किया जाए।
No comments:
Post a Comment