Breaking

Your Ads Here

Friday, July 4, 2025

एसएसपी ने किया कॉवड मार्ग का निरीक्षण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आगामी कॉवड़ यात्रा  की तैयारियों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यात्रा मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि कॉवड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यात्रा मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में CCTV कैमरों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए। 

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित यात्रा संपन्न कराने हेतु जनसंपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाए जाएं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here