Breaking

Your Ads Here

Friday, July 4, 2025

नगर पंचायत ने त्योहारों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर पंचायत द्वारा त्योहारों के तैयारी एवं संचारी रोगों से निपटने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत नगर के मुख्य मार्गो, धार्मिक स्थलों के आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकारी हैंडपंप, वाटर कूलर के समीप सफाई की जा रही है।


स्वच्छ भारत मिशन के मानकों के आधार पर मगर के सभी वार्डों में स्वच्छता वार्ड रैंकिंग की जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के नगर के ब्रांड एंबेसेडर विष्णु अवतार रूहेला ने बताया कि स्वच्छता के लिए जन जन को जागरूक करने के लिए सभी वार्डों में बैठक की जायेगी, सभी नगर वासियों का सहयोग लिया जायेगा, ताकि पर्यटन नगरी परीक्षितगढ़ को स्वच्छ और सुन्दर बना सकें। चेयरमैन हिटलर त्यागी एवं अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने सभी नगर वासियों से स्वच्छता रखने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक संदीप गौतम, सिमरन तोरण, संतोष कुमार, सुभाष कुमार, आशीष, पवन त्यागी, चंद्रसेन, विशाल यादव चीनू आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here