नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण
किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के रहने, कार्य करने एवं प्रशिक्षण से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं
की स्थिति का जायजा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बैरिक पहुंचें। पुलिस कर्मियों के आवास के लिए निर्मित बैरिकों की स्थिति, साफ-सफाई, बिजली, जलापूर्ति, वेंटिलेशन आदि बिंदुओं पर
विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बैरिकों में नियमित रूप से
साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित कराए जाएं, ताकि
पुलिसकर्मियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके। शौचालयों की स्थिति का अवलोकन किया तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि
सभी शौचालयों में नियमित साफ-सफाई, जल की उपलब्धता एवं मरम्मत
कार्य समयबद्ध रूप से होते रहें। तकनीकी प्रशिक्षण एवं कार्यालयीय कार्यों को डिजिटल रूप देने के दृष्टिगत
तैयार किए जा रहे नवनिर्माणधीन कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए कप्तान द्वारा
कार्य की गुणवत्ता, समयसीमा तथा भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार योजना में संशोधन आदि पर भी विचार किया
गया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कार्य में
किसी प्रकार की शिथिलता न हो और यह आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप पूर्ण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस एवं निर्माण इकाई के
अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी निर्माण कार्यों की
गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो। तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। पुलिसकर्मियों की सुविधा को केंद्र में रखते हुए कार्यों की, प्राथमिकता तय की जाए। बताया कि निरीक्षण का मुख्य
उद्देश्य पुलिस बल के लिए बेहतर कार्य एवं निवास वातावरण तैयार करना, तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा आधारभूत ढांचे
को आधुनिक एवं टिकाऊ बनाना रहा। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण, निर्माण इकाई के प्रतिनिधिगण एवं पुलिस लाइन स्टाफ भी
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment