Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 6, 2025

गैराज संचालक का शव लटका मिला, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

 



-परिजनों ने कहा, किसी से कोई विवाद नहीं, पुलिस कर रही जांच

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ गैराज संचालक का गैराज के अंदर शव फंदे से लटकता मिला। रविवार सुबह जब छोटा भाई पवन गैराज पर पहुंचा तो शव गैराज में लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाद में उसने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।


पावली गांव निवासी प्रवीन मोदीपुरम में प्रवीन आटोमोबाइल के नाम से कार रिपेयरिंग का गैराज चलाते थे। मृतक प्रवीन के भाई पवन ने बताया, हम दोनों भाई गैराज चलाते हैं। रविवार सुबह भैया घर से गैराज जाने की बात कहकर निकले थे। क्योंकि यहां रात में रहने वाला गार्ड चला जाता है। उन्होंने बताया, प्रवीन के गैराज जाने के बाद मैं भी 3 से 4 घंटे बाद वहां पहुंचा। देखा गैराज का दरवाजा अंदर से बंद था। वहां आवाज लगाई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जब दीवार पर चढ़कर अंदर की ओर देखा तो एक खिड़की खुल गई। खिड़की से अंदर देखा तो भाई का शव लटक रहा था। मैंने तुरंत घर वालों के साथ पुलिस को सूचना दी। भाई पवन ने बताया, गैराज के अंदर सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन डीवीआर के लॉक का किसी को पता नहीं है। जैसे ही लॉक खुलेगा तो रिकॉर्डिंग मिल जाएगी। उसके बाद से पूरी सच्चाई का पता चल जाएगा। उन्होंने बताया, हम लोग लंबे समय से गैराज चला रहे हैं। किसी से कोई विवाद या बहस नहीं हुई है। भाई हंसमुख स्वभाव के थे।



पांच बच्चों का पिता था प्रवीन

प्रवीण के 5 बच्चे हैं। पवन ने बताया, अगर भाई को कोई समस्या थी तो उसे बताना चाहिए था। सब मिलकर उसका समाधान निकाल लेते। अपनी नहीं तो कम से कम पत्नी और बच्चों के भविष्य के बारे में सोच लेते। प्रवीन के फेसबुक आईडी पर योग करते हुए वीडियो भी मिली है। वह सुबह गैराज में आकर योग करते थे। घटना के पहले, शनिवार शाम की गाड़ियों की रिपेयर करते हुए की वीडियो भी प्रवीन के फेसबुक पर मिली हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here