नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 ने शास्त्री नगर के टैगोर पार्क में रविवार को गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि नई पीढ़ी को गीता- ज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए आनलाइन प्रतियोगिता में डोली प्रथम, तनु द्वितीय तथा नयना तृतीय स्थान पर रही। विजेता सहित प्रतिभागियों को गीता गुप्ता ने गीता की एक एक प्रति, नगद स्कालर शिप, प्रशस्तिपत्र, ड्रेस तथा पौधे प्रदान किए। पर्यावरण पुरस्कार मानसी को दिया गया।
अध्यक्षता मनोज गर्ग ने की व संचालन हरि विश्नोई ने किया।संजीव खन्ना, मुकेश कुमार, एमसी गर्ग, साधना रस्तोगी, अरूणा माथुर, अनुपमा वर्मा, कविता खन्ना व दीप शिखा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment