Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 6, 2025

गोली मारने वाले शातिर बदमाश को 12 घंटे में पुलिस ने मारी गोली

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सरधना में देर रात एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल को सरधना स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने वांछित को सरधना-मुल्हैड़ा मार्ग पर ग्राम छुर के पास घेर लिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती करा दिया, उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।

कोतवाली सरधना के प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर वे मय पुलिस टीम थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे। दौराने गश्त पुलिस टीम जब सरधना-मुल्हैड़ा मार्ग पर ग्राम छुर से आगे गन्ना सेंटर के पास पहुंची, तो ग्राम बपारसी की ओर से आ रहा एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। जान से मारने की नीयत से उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा संयम, सतर्कता एवं साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली संदिग्ध के बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी, जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर गया। घायल को तत्काल जीवनरक्षार्थ उपचार के लिए सीएचसी सरधना भेजा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब उर्फ सुहेब उर्फ टिड्डी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला ऊंचापुर, कस्बा व थाना सरधना बताया। 

देर रात्रि लगभग 01:30 बजे मारी थी गोली
शनिवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे कस्बा सरधना में ताजिया बनाने वाले ठेकेदार कादिर बैग और आरोपी शुऐब उर्फ टिड्डी पुत्र वहीद निवासी मोहल्ला ऊचाँपुर थाना सरधना के मध्य मामूली कहासुनी हो गयी थी। शुऐब शराब के नशे में था। उक्त विवाद में देर रात्रि लगभग 01:30 बजे शुऐब उर्फ टिड्डी अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ पुनः मौके पर पहुंचा और ठेकेदार कादिर बैग के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके कंधे में गोली मार दी। जिसके सम्बन्ध में थाना सरधना पर (धारा 109(1)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त वांछित था। गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर किया था।

शातिर किस्म का अपराधी है आरोपी
प्रारंभिक जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध कई संगीन धाराओं में अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here