Breaking

Your Ads Here

Monday, July 21, 2025

कांवर सेवा शिविर लगाकर कर रहे शिव भक्तों की सेवा


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। शिव रात्रि महा पर्व पर शिव भक्त कांवरिया गंगा का पवित्र जल लेकर अपने-अपने शिवालियों की ओर बढ़ रहे हैं। बोल बम भोले करते हुए तेज प्रस्थान कर रहे हैं।

सोमवार को गंग मध्य नहर पटरी पर कांवरियों का जत्था गुजरते हुए देखने को मिला, जहां ग्राम पुट्टी के ग्रामीणों ने नहर की पटरी पर शिव भक्तों के लिए शिविर लगाया है, जिसमें सैकड़ों शिव भक्तों ने आराम कर प्रसाद ग्रहण किया। कांवर सेवा शिविर लगाकर शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं। विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। कांवरिया को रोक-रोक कर पैसा देने का आग्रह किया, आस-पास के लोग भी प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम, समाजसेवी मनोज बंसल, विक्की, अमित, मनोज, राजकुमार, लक्ष्मी, राहुल देदवा मौजूद रहे। कांवर सेवा शिविर संयोजक के महावीर सिंह प्रधान, पदम सिंह सोनी, राजवीर सिंह, सतीश त्यागी, राजकुमार सोनी, शिव कुमार प्रधान, किरण कुमार, जगबीर रावल, लीलू प्रधान, सोनू प्रधान, मनीष, प्रशांत शर्मा, मुनेंद्र रावल, गूगल रावल का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here