Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

रविदास जी ने किया था धर्म परिवर्तन को रोकने का कार्य: दुष्यंत कुमार



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव भाजपा दुष्यंत कुमार गौतम (पूर्व सांसद) का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अतिथि गृह के सभागार में गर्म जोशी से स्वागत किया।

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला अध्यक्ष मदन गौतम शोभापुर व क्षेत्रीय मंत्री जतिन लिसाड़ी ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ चरण सिंह लिसाडी ने पर्यावरण को बढ़ावा देने की पहल करते हुए पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं ने पगड़ी व माला पहनाकर एवं गुरुजी का चित्र भेंट कर भी स्वागत व अभिनंदन किया।

दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि पीठ भारत के सभी राज्यों के साथ विश्व भर के 14 देशों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें नकारात्मक से बचना चाहिए व समाज हित में कार्य करना चाहिए ! रविदास जी के मार्ग पर चलकर हम एकजुट हो सकते हैं! दुनिया में रविदास समाज सबसे बड़ा जाति वर्ग है ! रविदास जी ने धर्म परिवर्तन को रोकने का कार्य किया था! संत शिरोमणि की उपाधि उन्हें तत्कालीन सर्व समाज के धार्मिक लोगों द्वारा दी गई थी! राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ चरण सिंह लिसाडी ने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार रविदास के सपनों को साकार कर रही है! रविदास जी के विभिन्न प्रदेशों मे भव्य स्मारक एवं मंदिर बनाए जा रहे हैं! रविदास जी सामाजिक समरसता के प्रबल समर्थक थे! 

राष्ट्रीय महासचिव बृजेश्ववर निमी ने कहा कि रविदास जी आडंबर, पाखंड के विरोधी थे! रविदास जी की वाणी आज भी प्रासंगिक हैं! कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल मुरादाबाद ने की व संचालन डॉ रवि प्रकाश ने किया! इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के अनेकों जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे! 

क्षेत्रीय अध्यक्ष गरीबदास गोविंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर सिंह, धर्म सिंह राष्ट्रीय मंत्री, प्रोफेसर डॉ मनोज जाटव, विनोद वैशाली चेयरमैन मोदीनगर, प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव, प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत निमी, महानगर अध्यक्ष रविंद्र कुमार जाटव, क्षेत्रीय महामंत्री विनोद जाटव जाहिदपुर, सत्यपाल सिंह पार्षद, अभिषेक मौर्य, विमला जाटव, रीता पेपला, दीपक कर्दम समेत सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here