अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज क्षेत्र के सैफपुर फिरोजपुर में स्थित महाभारत कालीन सिद्धपीठ शिव मंदिर में मंगलवार की सुबह से कावड़ियों व श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आएं कांवड़ियों ने विधि विधान से अपने आराध्य करते हुए शिवलिंग पर पीले फूल, धतूरा,मांग, फल और दूध आदि का भोग लगाते हुए जलाभिषेक किया।और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में हर हर महादेव बम बम भोले तथा ओम नमः शिवाय के जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सावन मास की त्रयोदशी पर मंगलवार को हजारों शिवभक्त कांवड़ियों ने सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों की भीड़ लगी रही ,सुरक्षा के लिए मंदिर के प्रांगण में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।सावन कांवड़ मेला बुधवार को खत्म होगा। थाना प्रभारी इंदु वर्मा व चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में मौजूद रहे। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि मेला परिसर ,मंदिर के मुख्य गेट व गर्भ गृह में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।
मेला परिसर में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे
थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में भी निगरानी की गई मंदिर और मेले में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहे शिव भक्तों ने बड़े श्रद्धापूर्वक विधि विधान से अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
लेट कर कावड़ लाने वाले भोले लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे
महाशिवरात्रि को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।हजारों की संख्या में महिलाओं ने भी भगवान शिव की आराधना कर अपने व अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए भगवान आशुतोष से प्रार्थना की शिवालियों में पूरे दिन शिवभक्त कांवड़ियों का तांता लगा रहा। नन्हे मुन्ने कांवड़िए तथा लेटकर कांवड़ लाने वाले भोले लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे।
आयोजित भंडारे में हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
इस दौरान लोगों ने मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में जमकर खरीदारी की मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। शिवरात्रि बुधवार को मनाई जाएगी जिसमें शिवभक्त व श्रद्धालु महादेव शिव का जलाभिषेक करेंगे।
No comments:
Post a Comment