Breaking

Your Ads Here

Monday, July 21, 2025

बाल तस्करी रोकने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अभियान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बाल तस्करी रोकने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन पर जनहित फाउंडेशन एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

थाना आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर किशोरों की तस्करी पर नजर रखने के लिए आम जनमानस को जागरुक किया गया। यह कार्यक्रम 15 जुलाई से 30 जुलाई तक मनाया जाएगा। आरपीएफ प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बाल तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की संदिग्ध जानकारी 139, 1098 नंबर पर सूचना दे, ताकि बच्चों की होने वाली बाल तस्करी से बचाया जा सकें। स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने भी इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इसी के सन्दर्भ में रेलवे बोर्ड द्वारा भी 15 से 30 जुलाई तक लोगों को जागरूक करने के लिए पत्र जारी किया।

संस्था जनहित फाउंडेशन द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ, जीआरपी, चाइल्ड लाइन, सभी वेंडर्स, कुली के साथ कार्यक्रम की योजना बनाकर सबको जागरूक किया जाएगा। मानव तस्करी जोकि एक गंभीर समस्या है, इसको रोकने के लिए पूरे भारत में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह के अभियान को सभी के सामूहिक प्रयास से सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में संस्था के समन्वयक अजय कुमार उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here