नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महामना मालवीय मिशन मेरठ शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कांवड़ चिकित्सा सेवा शिविर के आखिरी दिन संध्या में समापन हुआ। इन तीन दिनों में लगभग 500 से अधिक कांवड़ यात्रियों को डॉ. आशु मित्तल की अगुआई में निःशुल्क चिकित्सीय सलाह एवं दवाईयों उपलब्ध कराई गई।
शिविर के आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा भी काफी सहयोग किया गया। आयोजन में एके वर्मा, आरके अग्रवाल, पीके मित्तल, जेके गोयल, प्रमोद कुमार, मुकुल रात्तोगी, जेजी गुप्ता, ई. सतीश चन्द्रा, विरेन्द्र शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। उक्त शिविर में ई. सतीश चन्द्रा, डॉ. आशु मित्तल एवं आके अग्रवाल को उनके विशेष योगदान हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुनीश कुमार अध्यक्ष एवं ओपी शर्मा महासचिव द्वारा सभी चिकित्सक चिकित्साकर्मी एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देकर शिविर का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment