Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 31, 2025

ट्रान्सफार्मर के तार, उपकरण चोरी करने वाला गैंग पकड़ा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ट्रान्सफार्मर के तार, उपकरण चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया, 05 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनसे भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया।

उप निरीक्षक पुनीत पाण्डेय ने बताया कि थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। ग्राम सैफपुर कर्मचन्दपुर से रानी नंगला जाने वाले मार्ग पर आम के बाग के पास पहुँचे तो वहां पर कुछ संदिग्ध वाहन खड़े दिखाई दिए, जिनको देखकर पुलिस टीम ने जैसे ही अपनी गाड़ी संदिग्ध वाहन व व्यक्ति को चैक करने के लिए रोकी तो ईंख के खेत में से अचानक कुछ लोगों ने चिल्लाकर कहा कि पुलिस है। पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरु कर दी। जान का खतरा देख पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देकर उनको चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने घेराबंदी के दौरान अंकित पुत्र राकेश, गौरव पुत्र सतेन्द्र निवासीगण ग्राम शाहकोलीपुर थाना भावनपुर, प्रियाँशु पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी जयभीमनगर अम्बेडकर मूर्ति के पास गढ रोड थाना भावनपुर, गुड्डू उर्फ उवैश पुत्र खालिद निवासी पचपैडा थाना भावनपुर एवं शाहबाज पुत्र मुस्ताक निवासी बजरी सुभाष चौक थाना परीक्षितगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, वाहन महेन्द्रा बुलेरो पिकअप, स्विफ्ट डिजायर कार, स्पेलण्डर बाइक मय एक चैन कुप्पी, आठ पौने छोटे बड़े व 17 चाबी छोटी बड़ी, एक प्लास, तीन हथौड़े छोटे बड़े, एक बेल्डिंग मशीन, एक बण्डल केबिल बिजली, एक रस्सा, एक प्लास्टिक पाइप, एक जरीकैन 50 लीटर तथा उनकी निशादेही पर सात स्टार्टर व लगभग 40 किलो ट्रान्सफार्मर का कॉयल, तार बरामद किया गया।

गैंग लीडर हुआ फरार, कई घटनाओं का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फरार रवि उर्फ लक्कड हमारे गैंग का लीड़र हैं, जो कुछ समय पहले हत्या के मुकदमे में जेल से छूट कर आया है। उसके नेतृत्व में हमारे व फरार अन्य साथियों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में माह जुलाई में थाना हस्तिनापुर के ग्राम अकबरपुर गढ़ी, ग्राम गुढ़ा, ग्राम खाईखेड़ा व थाना मवाना के ग्राम मटोरा के जंगल तथा थाना सरधना क्षेत्र के छबडिया, थाना किला परीक्षितगढ के ग्राम बहादुरपुर, थाना इंचौली के ग्राम मसूरी के जंगल से तथा एन्टी थैफ्ट थाने से सम्बन्धित कई अभियोगों में ट्रांसफार्मर, टयूबवेलों के स्टार्टर व केबिल अन्य सामान चोरी किया था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here