Breaking

Your Ads Here

Monday, July 7, 2025

पुराने लंबित वादों का सुलह समझौता के आधार पर निपटाया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कचहरी स्थित 14 न्यायालय भवन की प्रथम मंजिल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जो कि सर्वोच्च न्यायालय के अभियान मध्यस्थ राष्ट्र के नाम से 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पूरे भारत में चलाया जाना है और इसमें अधिक से अधिक संख्या में पुराने लंबित वादों का सुलह समझौता के आधार पर निपटारा करना है, इसी परिपेक्ष में राज्य वैदिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक लेटर प्रेषित हुआ, जिसके परिपेक्ष में यह मीटिंग हुई।


अभियान के अंतर्गत पारिवारिक मामले, चेक बाउंस, छोटे आपराधिक मामले, सिविल कैस, किराएदारों की बेदखली के वाद, वाणिज्य विवाद, उपभोक्ता विवाद आदि के मामले आए। मीटिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश कुशवाहा ने ली। जिसमें मध्यस्थकरता काफी संख्या में मौजूद थे। एडवोकेट पंकज जैन, सूर्यकांत शर्मा, एसएन शर्मा, रक्षपाल, सचिन भारद्वाज, सिंपल सिंह, बिना, अनुराधा, मीनू, विजयलक्ष्मी, सीमा, लोकेश कुमार, प्रकाश, शाहिद, पूनम आदि अन्य मौजूद रहे। सभी ने आश्वासन दिया कि अधिक से अधिक संख्या में पत्रावलियों का निस्तारण कर उक्त कैंपेन को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here