नित्य संदेश ब्यूरो
बागपत। कलाकार विक्रांत तोमर जो कि बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। और पेशे से वह एक छात्र है।जिनका चयन एक ऑडिशन के माध्यम से हुआ है,जो मेरठ शहर के एमआईंईटी कॉलेज में अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया था ।
जिसमें कलाकार विक्रांत तोमर ने भी ऑडिशन दिया था, एक अच्छा ऑडिशन देने के पश्चात उनका चयन हुआ।और अब आने वाले समय में अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन की वेबसीरीज़ शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म इत्यादि में वह काम करेंगे और सिनेमा के लिए मूवी में भी। बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि विक्रांत तोमर ने ऑडिशन के दौरान बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी,जिस कारण विक्रांत तोमर का चयन किया गया है।जल्द ही बॉलीवुड मूवी की शूटिंग प्रारंभ की जाएगी।और बड़े पर्दे और ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर विक्रांत तोमर की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी,और टी वी चैनल के सीरियल इत्यादि में भी देखने को मिलेगी।
No comments:
Post a Comment