नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने रविवार को डालमपुर स्थित आदर्श विद्यालय में ग्रामीण मेधावियों को पुरस्कृत किया।
पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पी सिंह ने बताया कि मासिक संस्कार शाला में गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं,गरीब बच्चों को फ्री ट्यूशन पढ़ाने वालों,फीस माफ कराने व दूसरों की मदद करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल बैग,कापी रजिस्टर,ज्योमेट्री बॉक्स,पैन,टी-शर्ट,कैप व स्कालरशिप दी गई। सिलाई सीख चुकी 8 बेटियों को सिलने हेतु 600 बैग्स का कपड़ा, गैट परीक्षा मे सौ नंबर लाने वाली मीनाक्षी को 4100 रू छात्रवृति व अनाथ बच्चों की मदद करने वाली दो बेटियों को एक एक हजार रू का पुरस्कार दिया गया।
77 बच्चों को अपनी पाठ शाला में नि:शुल्क पढ़ाने वाली 7 बेटियों को शिक्षा रत्न सम्मान से विभूषित किया गया।सभी ने पौधे लगाने व पेड़ों को बचाने का संकल्प किया।उमेश प्रधान जाटोला ने मीनाक्षी को ₹3100 की धनराशि प्रदान की।ओम प्रकाश,सूरजपाल,डॉ. सुरेश पाल,कृष्ण पाल व डॉ देवेंद्र गौतम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment