अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। रजबन के जाने-माने दुर्गा लांड्रिंग फैक्ट्री के मालिक एवं कैंट बोर्ड के कर्मचारी बजाज चौधरी दुर्गा दास कनौजिया अपने काम से समाज सेवा में बड़ी पहचान बना चुके हैं। सावन मास में कांवड़ियों का भेष धारण कर लेते है, क्योंकि वह भगवान भोलेनाथ के बड़े भक्त भी है और श्रावण मास शिवरात्रि का पर्व को बड़े स्तर पर धुमधाम से मनाते है। कांवड़ यात्रा से लौटे भोले दुर्गा दास कनौजिया का भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर भोले दुर्गा दास ने बताया, पिछले 38 वर्षों से अपने परिवार के साथ पैदल यात्रा कर हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भरकर मेरठ के शिवालयों पर चढ़ाते आ रहे। यह उनकी 39 वीं कांवड़ है। उन्होंने बताया भगवान भोलेनाथ ने उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण की है और आगे भी कांवड़ यात्रा जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment