Breaking

Your Ads Here

Monday, July 7, 2025

मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी

 



-18 जून की रात्रि गंगानगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर की थी फायरिंग

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना गंगानगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के प्रयास में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व वाहन बरामद किया गया है।


थाना गंगानगर पुलिस ने बताया कि ललसाना चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान पल्लवपुरम की तर से एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया और भागने लगापुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिसमें व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान अविनाश उर्फ झटका पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम बली थाना परीक्षितगढ़ के रूप मे हुई। अविनाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना गंगानगर के मुकदमे में 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से अवैध शस्त्र व वाहन बरामद किया गया है।



घटना का संक्षिप्त विवरण-

पुलिस ने बताया कि आरोपी अविनाश ने गंगाधाम कॉलोनी में गत 18 जून की रात्रि में जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी, फायरिंग में आरोपी वांछित अभियुक्त हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था


लगातार संगठित अपराधों में लिप्त रहा अविनाश

अविनाश उर्फ झटका एक शातिर एवं सक्रिय अपराधी है, जो लगातार संगठित अपराधों में लिप्त रहा है। उसने वर्ष 2024 में रामनगर क्षेत्र में अपने साथियों के साथ अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसके संबंध में थाना परीक्षितगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त उसने वर्ष 2021 में थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में लूट एवं पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला जैसे संगीन अपराध कारित किए थे। साथ ही 30 अप्रेल 2024 को थाना मवाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया था। आरोपी पर पंजीकृत बहुसंख्यक गंभीर धाराओं से उसकी अपराध प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here