Breaking

Your Ads Here

Monday, July 7, 2025

ओला कैब की साइट पर फर्जी गाड़ियों को रजिस्टर्ड कराने वाले गिरफ्तार

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना मेड़िकल पुलिस व स्वाट टीम नगर की संयुक्त कार्रवाई में एम-परिवहन ऐप से डाटा लेकर धोखाधड़ी से फर्जी कागजात तैयार कर ओला कैब की साट पर स्वयं को परेटर दिखाकर फर्जी गाड़ियों को रजिस्टर्ड करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार गया है। जिनके कब्जे से 02 कार व 05 मोबाल बरामद किए गए हैं।


थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फैसल पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम वैठ थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ व नरेन्द्र उर्फ नमन पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम भिमयारी थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ को गुर्जर चौक से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि किशोर शर्मा, राहुल कुमार, मनोज कुमार व विकास पंवार अपनी-अपनी गाड़ी टैक्सी के रूप में चलाते हैं। इनके द्वारा 23 जून 2025 को ओला की साट पर रजिस्टर्ड कराने की कोशिश की इन लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ी का विवरण ओला की साट पर डाला तो सभी गाड़ियां ओला कैब की साट पर पूर्व से ही रजिस्टर्ड पायी गयी। जब गूगल के माध्यम से ओला कैब की साट पर जानकारी की तो गाड़ियां व और अन्य गाड़ियां भी ओला कम्पनी पर पंजीकृत / रजिस्टर्ड पायी गई।


जानकारी की तो सामने आया कि फैजल, कादिर, सचिन, कुलदीप, लवकुश, नमन आदि के मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड पाए गए। इन लोगों द्वारा एसबीआई जोनल ऑफिस के पास बैठकर एसबीआई जोनल ऑफिस में आने जाने वाली गाड़ियों के नम्बर नोट कर एम-परिवहन ऐप से डाटा लेकर धोखाधड़ी करके फर्जी कागजात तैयार कर ओला कैब की साट पर स्वयं को ऑपरेटर दिखाकर गाड़ियों को रजिस्टर्ड करके भारी कमीशन प्राप्त किया। इस गैंग का सरगना नमन उर्फ नरेन्द्र है, इसके द्वारा ही एम-परिवहन एप का प्रयोग कर फर्जी कागज तैयार कर बेचा जाता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here