Breaking

Your Ads Here

Monday, June 30, 2025

डाकघर की योजनाओं का हो व्यापक प्रचार प्रसार: सरबजीत सिंह कपूर

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सीनियर पोस्टमास्टर आरसी राणा की अध्यक्षता में कैंट एवं सिटी के दोनों प्रधान डाकघरों में पोस्ट फोरम सलाहकार समिति की मीटिंग कैन्ट डाकघर में आयोजित कि गई 


पोस्ट फोरम सलाहकार समिति के सदस्य राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर ने बताया कि पांच वर्ष कम आयु वाले बच्चों के आधार कार्ड पोस्टमैन द्वारा बनवाने की व्यवस्था होनी चाहिए, जो कि पिछले दिनों से बंद की गई थी, फिर से चालू की जाए। पीएलआईओर आरपीएलआई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएं, ताकि इस स्कीम का लाभ मिल सके। प्रधान डाकघर में 10 पोस्टल आर्डर की उपलब्ध शाखों में ओटीओएस की कमी और अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्थ के बारे मे सुझाव दिए। बालिका के जन्म के समय से सुकन्या खाता खोलने की व्यवस्था के सम्बन्ध में रचना बाटला, ॠतू मांगलिक के द्वारा सुझाव दिया गया। 


डाकघर की योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए शहर में जगह-जगह बैनर एवं बोर्ड लगवाए जाएं मोहित जैन द्वारा भी सुझाव दिया गया। मीटिंग में राजेन्द्र सिंह (डिप्टी पोस्टमास्टर), सुखदेव शर्मा (पीआरआई), हरदन सिंह, पंकज कुमार शर्मा (स्टाफ सदस्य) एवं सविता सिंह (डिप्टी पोस्टमास्टर) उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here