नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉक्टर्स दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन केएमसी के सम्मेलन सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डा. अशोक कटारिया रहे।
डॉ. सुनील गुप्ता ने सभी चिकित्सकों का स्वागत किया और उनको अग्रिम बधाई दी। डॉ. भावना कंसल एवं डॉ. अंशिका आनन्द द्वारा सम्मानित किए जाने वाले सभी चिकित्सकों की विशष्ट उपलब्धियों एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना कंसल एवं डॉ. अंशिका आनन्द द्वारा किया गया, संस्था द्वारा इन्हें भी सम्मानित किया गया। अंत में डॉ. शिवानी दीक्षित ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद प्रदान किया।
सम्मनित डॉक्टर्स के नाम
डॉ. आशीष बिन्दल, डॉ. सलोनी बिन्दल, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. मीनू अग्रवाल, डॉ. उमेश कुमार धीमान, डॉ. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. सुनील डागर, डॉ. कुमकुम डागर, डॉ. अमित जैन, डॉ. निखिल गोयल, डॉ. पूजा रानी अग्रवाल। मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कटारिया, डा. प्रतिभा, डा. विकास सेठ एवं डॉ. गौरव दीक्षित द्वारा सभी सम्मानित डॉक्टर्स को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरुप प्रदान किए गए। इन सभी चिकित्सकों ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया एवं रोगियों के कुछ यादगार पलों को साझा किया।
No comments:
Post a Comment