Breaking

Your Ads Here

Monday, June 30, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने किया दस्तक संचारी कार्यक्रम का शुभारंभ



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र पर दस्तक संचारी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के द्वारा किया गया, साथ ही हरि झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सभी विभागों के साथ समन्वय करते हुए हर घर दस्तक देकर आशा आंगनबाड़ी एवं सभी विभागों के द्वारा दस्तक संचारी के लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अंकुर त्यागी के द्वारा जनमानस से आग्रह किया गया कि सभी अपने घर में पानी के रुकाव एवं सफाई और मच्छरों से रोकथाम के लिए जागरूक रहकर दस्तक संचारी अभियान को सफल बनाने का प्रयास करें। "हर रविवार मच्छर परिवार, हर घर स्वास्थ्य कब होगा, हर घर मां आरोग्य मित्र जब होगा" के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में नगर निगम और शिक्षा और सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here