नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के रसायन विज्ञान विभाग के एम.एससी. पॉलिमर साइंस एंड केमिकल टेक्नोलॉजी के छात्र विशेष देशवाल को Sunflag Chemicals Pvt. Ltd. के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्शन में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है।
यह कंपनी पेंट ड्रायर्स, पीवीसी प्लास्टिसाइजर, पीयू लैकर एवं एडहेसिव्स जैसे रासायनिक उत्पादों के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है, जिनका व्यापक उपयोग पेंट और प्लास्टिक उद्योगों में होता है। विशेष देशवाल वर्तमान में डॉ. मीनू तेवतिया के निर्देशन में “प्लास्टिक वेस्ट से प्लास्टिसाइज़र निर्माण” विषय पर शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई भी इसी विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग से बीएससी (केमिस्ट्री ऑनर्स) के रूप में पूर्ण की है। इस उपलब्धि के पीछे उनकी अकादमिक दक्षता, अनुसंधान में गहरी रुचि और कठोर परिश्रम के साथ-साथ विभाग के शिक्षकों का मार्गदर्शन भी शामिल है। इस पाठ्यक्रम के शिक्षक डॉ. मोहित चौहान के उद्योग जगत से मजबूत संबंधों के चलते छात्रों को प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों में प्लेसमेंट के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं।
कोर्स समन्वयक डॉ. नाजिया तरन्नुम ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि एम.एससी. पॉलिमर साइंस एंड केमिकल टेक्नोलॉजी कोर्स में हर वर्ष शत-प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाता है। विभागाध्यक्ष प्रो. जयमाला, प्रो. आर. के. सोनी एवं अन्य शिक्षकों ने विशेष देशवाल को उनकी इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment