नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य राजेंद्र प्रसाद जाटव के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने रामराज में सरकारी भूमि खसरा नंबर 595/1पर अवैध कब्जे आदि मांगों को लेकर तहसील परिसर में आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन करके उप जिलाधिकारी मवाना को को ज्ञापन सौंपा।
नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद एवं जिला योजना के पूर्व सदस्य राजेन्द्र प्रसाद जाटव ने उप जिलाधिकारी दीपक माथुर एवं तहसीलदार निरंकार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और इस मौके पर ज्ञापन देते हुए राजेंद्र प्रसाद जाटों ने बताया 19 अप्रैल को मवाना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जो ज्ञापन दिये थे, उन पर कोई कार्यवाही न होने के कारण आपके प्रांगण में आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि रामराज ग्राम सैफपुर फिरोजपुर परगना हस्तिनापुर तहसील मवाना जिला मेरठ खसरामें रोहित बसंल एवं राहुल बंसल पुत्र गण स्व०आजाद बंसल द्वारा संख्या-595/01, रक्चा-1.265 हैक्टेयर पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के द्वारा जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को तुरन्त हटाया जाये।
स्वतंत्रता संग्राम सैनानी विष्णुशरण दुबलिश की प्रतिमा की स्थापना पुलिस चौकी मेरठ रोड मवाना पर की जाये। बाबा साहब डा० बीआर अम्बेडकर पुस्तकालय ई लाईब्ररी तहसील रोड मवाना पर शीघ्र शुरू की जाये।भैंसा रोड मवाना पर जो खत्ते है, उनका खत्तों का हस्तांतरण ढिकौली रोड एवं मुबारिकपुर रोड कह तरह से ही भैंसा रोड से हटायी जाये। तहसील रोड मवाना पर लगने वाली पैठ शुरू की जाये
मवाना क्षेत्र में अवारा बंदरों एवं कुत्तों से तुरन्त निजात दिलायी जाये।
जिस पर जिला अधिकारी मवाना वह तहसीलदार मवाना ने धरना स्थल को मौजूद समस्त व्यक्तियों को आश्वासन दिया कि दो सप्ताह के अंदर अधिकांश समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा जिस पर राजेंद्र प्रसाद जाटव ने उक्त समस्याओं का समाधान ना होने पर 15 जून से पुन आमरण अनशन की चेतावनी दी है । इस मौके पर समाजसेवी युसूफ कुरैशी समाजसेवी रियाजुद्दीन मलिक वसीम ज्ञानी रामराज अंबेडकर समिति के अध्यक्ष बाबूराम सुशील रामराज शहजाद फरीदी गुलफाम कुरैशी हरदम जाटव बिट्टू जाटव आदि मौजूद थे
No comments:
Post a Comment