अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस डिपार्टमेंट में ‘‘डाटा मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च रिपॉजिटरी‘‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभाग की एलुमनी ईशा जौहरी ने विद्यार्थियों को इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि वर्तमान शोध परिवेश में डेटा का संरचित प्रबंधन और रिपॉजिटरी का निर्माण अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गया है। शोधार्थियों को चाहिए कि अपने डेटा को संग्रहित करने सुरक्षित रखने और साझा करने के लिए डिजिटल उपकरणों और ओपन एक्सेस प्लेटफार्म का सही उपयोग करे।उन्होनें अनुसंधान डेटा की विविधता, मेटा डेटा की भूमिका, डेटा लाइफ साइकिल तथा संस्थागत रिपॉजिटरी के निर्माण की प्रक्रियाओं पर व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर त्यागी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एलुमनी और वर्तमान छात्रों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करना हैं, जिससे एक साक्ष्य अकादमिक समुदाय का निर्माण हो सके।
उन्होंने बताया कि शैक्षिक और व्यावसायिक विकास के लिए इस प्रकार के एलुमनी
व्याख्यान विभाग भविष्य में भी आयोजित करता रहेगा। विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित
अनेक प्रश्न पूछे तथा प्रदत्त जानकारियों को जानने में अत्यंत उत्साह दिखाया। डॉ. सपना
शर्मा ने विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभाग के
सभी शिक्षकगण डॉ. सुधीर त्यागी, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. अल्पना व भावना सहित सभी विद्यार्थी
व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment