-939.19 लाख की राजस्व
वसूली, 231 प्रकरण गलत टैरिफ के मिले, 45704 युनिट स्टोर रिडिंग पकड़ी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत
वितरण निगम के समस्त 14 जनपदों में चलाए गए हाई लॉस फीडरों पर विशेष चेकिंग अभियान
चलाया गया। इससे विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। डिस्कॉम के अधिकारियों
एवं विजिलेंस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर नियमित रूप से औचक रेड डाली गई। विद्युत
चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा गया।
जनपद मेरठ के हाई लॉस एरिया
लिसाड़ीगेट मे 52, खुशाहलनगर में 07, सरधना टाउन में 36 तथा जनपद बागपत के बडौत टाउन
में 28, जनपद गाजियाबाद के बमहैटा-प्रथम में 06, बमहैटा-द्वितीय में 48, टीला में
30, झंडापुर, महाराजपुर तथा खडखड (साहिबाबाद) में 15, जनपद बुलन्दशहर के चिन्हित हाई
लॉस एरिया खुर्जा में 109, जनपद हापुड़ में हापुड़ टाउन में 72. जनपद मुजफ्फरनगर के
चरथावल टाउन में 124, जनपद शामली के ऊन में 30. जनपद सहारनपुर में अम्बाला रोड एरिया
56, जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी टाऊन में 32 एवं जेवर टाऊन में 52 विद्युत चोरी पकड़ी
गई, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद मुरादाबाद के चिन्हित
हाई लॉस एरिया जामा मस्जिद एरिया में 09, काण्ठ टाउन में 28, जनपद रामपुर के स्वार
में 82 एवं जनपद संभल के चन्दौसी में 23 तथा जनपद अमरोहा के हाई लॉस एरिया, हसनपुर-नगर
पालिका एरिया में 80, रामलीला ग्राउड चहाशेरी एवं शहानपुर में 25 चोरी पकडी गई। कुल
53571 परिसर चैक किए गए, कुल 931 संयोजनों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई, जिनके विरूद्ध
पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई, इसके अतिरक्त 10 मीटरों में 45704 यूनिट स्टोर रीडिंग
पकड़ी गई, 231 केस गलत टैरिफ में चलते पाए गए, 3435 मीटर परिसरों से बाहर शिफ्ट किए
गए तथा 9977 संयोजन बकाए पर विच्छेदित कर 939.19 लाख की राजस्व वसूली की गई।
No comments:
Post a Comment