Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

शोभित विवि में 'पीयर-टू-पीयर लर्निंग' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


-कंप्यूटर क्लब की अभिनव पहल को विश्वविद्यालय प्रशासन की सराहना

डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठ। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) के कंप्यूटर क्लब द्वारा 'पीयर-टू-पीयर लर्निंग' नामक परियोजना-आधारित शिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अभिनव पहल का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, तकनीकी दक्षता और सहयोगात्मक शिक्षण के माध्यम से उद्योग के अनुकूल तैयार करना है।

कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) विनोद कुमार त्यागी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “यह पहल छात्रों के भीतर नेतृत्व, नवाचार और आत्मनिर्भरता को विकसित करने की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है। ऐसी गतिविधियाँ अकादमिक शिक्षा को वास्तविक जीवन कौशलों से जोड़ती हैं, जिससे छात्र उद्योग के लिए अधिक प्रासंगिक बनते हैं।” प्रोफेसर (डॉ.) निधि त्यागी, निदेशिका, स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग, ने कहा, “पीयर-टू-पीयर लर्निंग जैसे मंच छात्रों के आत्मविश्वास, प्रस्तुतीकरण कौशल और टीमवर्क को मजबूत करते हैं। यह शिक्षण प्रक्रिया को अधिक सशक्त और सहभागी बनाता है।” प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या प्रकाश, डीन स्टूडेंट अफेयर्स, ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “सफलता उन्हीं को मिलती है जिनमें सीखने की ललक और निरंतर प्रयास की भावना होती है। ऐसे मंच छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।” कार्यक्रम का संयोजन राजेश पांडेय, सहायक प्रोफेसर एवं क्लब सलाहकार, द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को शुरुआत से अंत तक मार्गदर्शन प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here