Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

कॉलोनी में हाईट-गेज लगाने की मांग को लेकर नंगे पैर आयुक्त कार्यालय पहुंचा पीड़ित


-भतीजी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उठाया बीड़ा, आदेश के बावजूद नगर निगम ने साध रखी चुप्पी

शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। सड़क दुर्घटना में भतीजी की मौत के बाद एक शहरवासी ने कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हाईट-गेज लगाने का बीड़ा उठा लिया। एक साल होने को आ रहे हैं, लेकिन फाइल विभागों के चक्कर काट रही है। मंडलायुक्त के आदेश के बाद भी नगर निगम अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। गुरुवार को पीड़ित व्यक्ति फिर से आयुक्त दफ्तर पहुंच गया। इस बार वह घर से नंगे पैर चला और अपनी फरियाद, पीड़ा मंडलायुक्त को सुनाई।

प्रीति विहार कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हाईट-गेज लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में नगरायुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट से की मांग गई है। शिकायतकर्ता विकम ने बताया, अगस्त 2024 में मामले की शिकायत की थी, लेकिन अभी तक हाईट-गेज नहीं लगाया, विभाग एक दूसरे के पाले में फाइल भेजकर रहे हैं और मांग को अनसुना किया जा रहा है। मंडलायुक्त को शिकायत करते हुए विक्रम सिंह ने बताया कि प्रीति विहार कॉलोनी के चौराहे से पूर्व व उत्तर दिशाओं में जाने वाली सड़कों पर वाहन चलाए जा सकते हैं। यह रिहायशी इलाका है तथा इसमें कई गोदाम संचालित हैं। जिनसे माल की ढुलाई के लिए बड़े-बड़े ट्रकों का प्रयोग किया जाता है, जिससे दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। क्षेत्राधिकारी (यातायात) व पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हाईट गेज की आवश्यकता है। उन्होंने फाइल नगर निगम के पाले में डाल दी थी। इस सम्बन्ध में प्रकरण की संवेदनशीलता एवं महत्वपूर्णता के दृष्टिगत, समस्या के स्थायी और प्रभावी समाधान के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रकरण में तत्काल हाईट-गेज लगाने के निर्देश दिए थे।
कार की टक्कर लगने से हो गई थी लड़की की मौत
विक्रम सिंह ने आयुक्त को बताया कि उसकी भतीजी की 03 अगस्त 2024 को कॉलोनी में घर के बाहर कार की टक्कर लगने से मृत्यु हो गई थी। प्रीत विहार कॉलोनी आवासीय है, इस कॉलोनी में बड़े-बड़े गोदाम व कमर्शियल उपयोग होने के कारण इस कोलोनी में बड़े-बड़े ट्रक दिन में ही भारी संख्या में आते और जाते हैं। कॉलोनी में कोई बड़ी दुर्घटना ऐसी दोबारा घटित ना हो जाए, इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। कोलोनी की जांच पुलिस यातायात व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हुई और जांच में यह पुष्टि हुई कि कोलोनी के मुख्य द्वार पर हाईट गेज लगवाया जाए। पूर्व मंडल आयुक्त ने नगर निगम को आदेश कर दिए थे कि प्रीत विहार कॉलोनी में हाइट गेज लगाया जाए, परन्तु इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विभाग एक दूसरे के पाले में डाल रहे गेंद
विक्रम सिंह ने कहा कि आदेश का पालन न होने पर वह गुरुवार को अपने घर से नंगे पैर पैदल चलकर आयुक्त कार्यालय आया है। बताया कि 25 अप्रैल 2025 में हाइट गेज लगाने को नगर निगम मेरठ को आदेश किए थे, परन्तु आदेशों को दरकिनार करते हुए आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। मैं नगर निगम कार्यालय घंटाघर गया था, तो वहां से मुझे यह अवगत करा दिया जाता है कि आपकी फाइल मुख्य अभियंता निर्माण व अवर अभियंता निर्माण के पास है। परन्तु आपके संज्ञान में लाना है कि अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी कार्यवाही नगर निगम के मुख्य अभियंता व अवर अभियंता निर्माण के द्वारा नहीं की गयी है और न ही करने को तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here