Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 8, 2025

सट्टा प्रकरण में डीआईजी ने सीओ दौराला से मांगा स्पष्टीकरण

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सीओ दौराला से स्पष्टीकरण मांगा है। सट्टा खिलाने के मुख्य आरोपी अंकित मोतला के मामले में अब तक संतोषजनक पर्याप्त कार्यवाही न करने के कारण डीआईजी ने जवाब तलब किया है।

बता दें कि 9 अप्रैल को मेरठ रेंज के जिला मेरठ के थाना दौराला की दादरी चौकी के पास राजरानी होटल है। ये होटल अंकित मोतला का है। पुलिस ने होटल में छापेमारी के दौरान वहां जुआ चलता पकड़ा था। 31 जुआरियों को अरेस्ट कर पुलिस थाने लाई थी मुकदमा लिखा था। यहां 17 लाख रुपयों का कैश और ताश की गड्डियां बरामद हुई थी। होटल राजरानी में पकड़े गए इस जुए के होटल संचालक अंकित मोतला व अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अंकित मोतला पर इससे पहले भी लालकुर्ती थाने में 3, सिविल लाइन में 1 और टीपी नगर थाने में 2 कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। 


डीआईजी ने अब तक अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट न खोलने और ऑपरेशन पहचान अभियान एवं विभिन्न अपराध गोष्ठियों में दिये गये निर्देशो के बावजूद पर्याप्त कार्यवाही न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अंकित मोतला पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशत भी किया, इसके बावजूद भी आरोपी अंकित मोतला के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी। बल्कि इस बीच अंकित ने कोर्ट से अपनी जमानत भी करा ली। इस मामले में पहले थाना प्रभारी दौराला उत्तम सिंह राठौड को 9 अप्रैल को निलंबित किया जा चुका है।


किसी भी सर्किल में जुआ चलता मिला तो सीओ होंगे जिम्मेदार

अब तक अंकित मोतला पर कठोर एक्शन न होने के कारण डीआईजी ने सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सर्किल में जुआ, सट्टा, शराब का कारोबार न होने दें, अगर कहीं ये सब मिला तो केवल थाना प्रभारी ही नहीं, बल्कि सीओ की भी जवाबदेही तय होगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here