Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

इंटीग्रेटेड डेवलपमेन्ट प्लान के संबंध में आयुक्त ने की बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में इंटीग्रेटेड डेवलपमेन्ट प्लान के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों को मेरठ के समग्र विकास के दायित्वों का निर्धारण किया गया।

आयुक्त द्वारा सार्वजनिक स्थल के सुदृढीकरण/सौन्दर्यीकरण के अंतर्गत कमिश्नरी पार्क, कांशीराम पार्क, गांधी पार्क, लोहिया पार्क, सूरजकुंड पार्क एवं अन्य पार्को का सौन्दर्यीकरण, विक्टोरिया पार्क ग्राउंड में फूड स्ट्रीट, नौचंदी मेले का सुधार, मेरठ मंडपम विकास योजना, आबूलेन रोड का सौन्दर्यीकरण, शास्त्रीनगर मार्केट, भगत सिह मार्केट, नई सड़क मार्केट, केसरगंज मार्केट का सौन्दर्यीकरण तथा डेडीकेटेड वेन्डिंग जोन, तालाबों का सौन्दर्यीकरण, निर्बाध कनेक्टिविटी हेतु सड़क चौड़ीकरण तथा विकास के अंतर्गत वेस्टर्न रिंग रोड, हापुड़ अड्डा से गांधी आश्रम सड़क चौड़ीकरण, घंटाघर रोड का चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण, नए सेतुओं का निर्माण, विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण, बस शैल्टर निर्माण, पार्किंग व अन्य महत्वपूर्ण सड़कों का सौन्दर्यीकरण सहित अन्य प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारी को दायित्व सौंपते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here