Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

एमआईईटी पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह, मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पल्लवपुरम स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शैक्षिक उपलब्धियों और साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ चेयरमैन विष्णु शरण, निदेशक अजय बंसल और प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्कूल गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उल्लासमय बना दिया। प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत सुप्रीत, अयांश, साईयांशी, रुद्रांश, विदुषी, प्रांजल, अखंड प्रताप, परीक्षित और दिव्या सोम सहित कई छात्रों को शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।

साइंस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले अनाया चौहान, माहिर जैन, वीर प्रताप, रेयांश बालियान, अंशिका चौहान, अयांश काम्बोज, विराज बालियान, मनु कश्यप, आयुष, समर पालीवाल, परीक्षित पालीवाल, प्रांजल चौधरी, रिपुदमन सिंह और सृष्टि तोमर को भी पुरस्कृत किया गया।
एमआईईटी ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गौरी, अयांश काम्बोज, मनु कश्यप, विदुषी भारद्वाज और शिवाय भारद्वाज को विशेष सम्मान मिला। 

वहीं अभिनव चौहान को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। चेयरमैन विष्णु शरण ने सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। साथ ही अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों का आत्मविश्वास बनाए रखें और हर परिस्थिति में उनका मनोबल बढ़ाएं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here