Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक ने कुचला

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हापुड़ रोड पर गुरुवार दोपहर लोगों के सामने दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, सड़क पर खून देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

घटना बिजली बंबा बाईपास, सीएनजी पंप के सामने हुई। लोगों ने बताया कि घटना दोपहर ढाई बजे के आस-पास हुई। सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है, जतिसे ट्रक ने कुचल दिया। युवक की पहचान शेरगढ़ी निवासी के रूप में हुई। बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हेल्पिंग युथ फाउंडेशन के अध्यक्ष आरिफ इदरीसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जैसे ही परिजनों को मालूम हुआ, कोहराम मच गया। अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here