Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 13, 2025

असदुद्दीन ओवैसी के जन्म दिन पर पिलाया गया शर्बत

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। पुरानी गुड मंडी खजूरी गेट में ऑल इंडिया मजलिसे इतिहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने मीठा शरबत रूह अफजा पिलाने का कार्यक्रम किया। इस मौके पर पार्टी के संघर्षशील एवं सोशल वर्कर युवा नेता नासिर खान भी मौजूद रहे।

नासिर खान ने बताया कि ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल् मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का जन्मदिन है, उसी के उपलक्ष्य में मीठा पानी रूह अफजा पिलाने का आयोजन किया गया है। ऑल इंडिया मजलिसे  इतिहादुल् मुस्लिमीन भारत में एकलौती पार्टी है, जो हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म वर्गों के लोगों को साथ जोड़कर, उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। बड़ी ही तेजी से पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सभी लोग तमाम राजनीतिक पार्टियों से ऊब चुके हैं, क्योंकि तमाम पार्टियों ने उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। इस मौके पर पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हस्तिनापुर अफजाल अहमद, नासिर इंसाफ, तैयब खजूरी, हामिद शेख, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद रिजवान, आबिद सैफी, टेलर मोहम्मद तालिब, कारी तसव्वर हुसैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here