Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 6, 2025

शौकीन गार्डन से दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। लिसाड़ीगेट स्थित शौकीन गार्डन से दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। महराज की पत्नी अंजुम की बेटियां मंतशा (22) और अल्विया (17) सोमवार को घर से निकली थीं। दोनों ने मां को ढूंढने की बात कही थी।

अंजुम अपनी बीमार नंद को देखने नौचंदी थाना क्षेत्र के ढ़वाई नगर गई थीं। उस समय घर पर उनकी तीनों बेटियां मंतशा, अल्विया और तस्मिया (9) अकेली थीं। नंद की बीमारी के कारण अंजुम को वहां रात हो गई। इसी दौरान दोनों बड़ी बेटियां घर से निकल गईं। अंजुम को घर लौटने पर बेटियों के लापता होने की जानकारी मिली। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिवार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों बहनों की तलाश शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here