शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। दबंगों द्वारा प्लॉट कब्जाने के लिए घर में घुसकर जबरन लाठी-डण्डों व लोहे की रॉड से मारपीट की गई. जान बचाव में आयी घर की महिलाओं के कपडे फाड़कर जाति सूचक शब्द बोलकर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई, चौकी इंचार्ज द्वारा दबंगों का खुलेआम साथ दिया गया. पीडिता ने adg को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया है।
पूजा पत्नी विपिन कुमार निवासी ग्राम रिठानी थाना परतापुर ने बताया कि गत 2 मई को प्लॉट पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में एक तहरीर रिठानी चौकी पर दी गयी थी, जिसकी जानकारी चौकी इंचार्ज प्रजन्त त्यागी ने दबंगों को दे दी, जिसके बाद समय करीब रात 10 बजे उक्त दबंग लोग पिन्टू उर्फ जयपाल, प्रदीप, संदीप पुत्रगण रामनिवास व जयसिंह, जयसिंह के तीनों बेटे और गोलू पुत्र सुरेश, रविन्द्र व अन्य कुछ 8-10 अज्ञात लोगों ने उसके घर में जबरन लाठी-डण्डे, लोहे की रॉड लेकर घर में घुस आये और उसके पति विपिन कुमार, भाई वेद प्रकाश और माता के साथ उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया और पहले तो सबको बुरी तरह से मारा पीटा और फिर पति विपिन रविन्द्र, पिन्टू उर्फ जयपाल ने सर पर लोहे की रॉड और ईंटे मारते चले गये और गला घोंटना शुरु कर दिया. जब घर की महिलाओं ने बचाने का प्रयास किया तो कपडे फाड दिये और गालियाँ देकर जान से मारने की धमकी दी, उक्त घटना की सूचना तुरन्त 112 पर दी. कुछ देर बाद पुलिस आ गयी. आरोपी पुलिस के सामने खुले आम हथियार, तमंचे लेकर घूम रहे है। और उनका अपराधिक इतिहास भी रहा है.
चौकी इंचार्ज प्रजन्त त्यागी पहले भी टी०पी० नगर थाने से लाइन हाजिर हो चुके है. घटना के विपरीत जबरन आरोपियों का बचाव करने की मंशा से एक तहरीर अपने अनुसार जबरन लिखवा ली और जब तक हमने चौकी इंचार्ज के हिसाब से तहरीर नहीं दी, तब तक चौकी इंचार्ज व थानाध्यक्ष द्वारा हमारे पूरे परिवार को थाने में बन्धक बनाकर रखा गया। जिससे हमारा परिवार चौकी इंचार्ज के अनुसार तहरीर देने को मजबूर हो गया। मेरे पति विपिन कुमार (जो होमगार्ड में हैं) व जेठ वेद प्रकाश को इस घटना में गम्भीर चोटें आयी है और मेरे पति विपिन कुमार को हायर सेन्टर रेफर करके भर्ती करवाया गया है। समस्त घटना पास में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरे में रिकार्ड है। मांग की कि थाना परतापुर की जांच किसी अन्य थाने को स्थानान्तरित किये जाने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment